
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर पति डेनियल वेबर को वरमाला पहनाकर इसे सेलिब्रेट किया। सनी और डेनियल एक दूसरे के लिए खूब प्यार बरसाते हुए नजर आते हैं। वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए सनी ने इसकी शुरुआत इंडियन रीति-रिवाज से किया। सनी और डेनिएल एक दूसरे को वरमाला पहनाते दिखाई दिखे। खास बात ये है कि सनी ने जहां अपना वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया वहां से वो ऑटो रिक्शा से जाती हुईं दिखाई दीं।

सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि वो ऑटो रिक्शा में बैठकर जाती हैं। पहले वीडियो में सनी और डेनिएल एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए दिख रहे हैं। वहीं दूसरे में दोनों ने वरमाला पहने हुए पोज दिया है। तीसरी फोटो में दोनों खूबसूरत डेकोरेशन के बीच फोटो क्लिक करवा रहे हैं। सनी ने वैलेंटाइन नाइट को बेहद ही खूबसूरत जगह पर बिताया लेकिन चलते वक्त उन्हें ऑटो में बैठते हुए देखा गया।

हालांकि सनी और उनके पति डेनिएल जिस ऑटो में बैठे वो वेन्यू का ही पार्ट लग रहा था। ऑटो पर बलून लगे हुए नजर आ रहे थे। लेकिन अब सनी ने वाकई में ऑटो राइड का मजा लिया हो ये भी हो सकता है। इससे पहले भी सनी ऑटो रिक्शा में दिखाई दी थीं। ऑटो में बैठने के बाद सनी कैमरे की तरफ देखकर बाय भी कहती हैं।

Source Valentine Day मनाने के बाद ऑटो रिक्शा में बैठी सनी लियोनी, साथ में पति डेनिएल भी दिखे
https://ift.tt/3u0ofRW
0 Comments