
नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में जब से अर्शी खान (Arshi Khan) की एंट्री हुई है उन्हें हर एक कंटेस्टेंट को परेशान करके रखा है। पहले वो विकास गुप्ता (Vikas Gupta) के पीछे पड़ी हुई हैं जिस कारण वो शो से बाहर तक कर दिए गए थे। विकास ने गुस्से में आकर अर्शी को पूल में धक्का दे दिया था। वहीं अब अर्शी, रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को अपना निशाना बनाती हुई दिख रही हैं। हाल ही में बिग बॉस 14 का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अर्शी किचन एरिया की तरफ आती हैं कि कहती हैं रुबीना बेईज्जती करवानी है। उसके बाद अर्शी इस बात पर निशाना साधती हैं कि रुबीना खुद इस बार नियम तोड़ने के कारण नॉमिनेडेट हैं।
वहीं राखी सावंत इस दौरान रुबीना का सपोर्ट करते हुए दिखाई देती हैं। बता दें कि इस बार नॉमिनेशन में जैस्मिन भसीन, अली गोनी, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को डाला गया है। टास्क के दौरान नियम तोड़ने की सजा बिग बॉस ने इन चारों को इस रूप में दी है। वहीं अभी तक के वोटिंग ट्रेंड्स ये बता रहे हैं कि जैस्मिन भसीन सबसे पीछे हैं। अब देखना होगा कि घर से इस हफ्ते कौन बाहर होता है।
Source घर से बेघर होने के खतरे के बीच Rubina Dilaik पर भारी पड़ी अर्शी खान, कहा- अब तो तेरा पति भी थक गया..
https://ift.tt/3oiot3s
0 Comments